महाराजगंज, अप्रैल 11 -- पनियरा, हिन्दुस्तान संवाद। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली बुजुर्ग में पनियरा-परतावल मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार की सुबह 45 यात्रियों को लेकर सिसवा जा रही एक डबल डेकर बस को एक अनियंत्रित बालू लदी ट्रेलर ने टक्कर मार दी। यह बस लुधियाना से आ रही थी। इस हादसे के बाद बस में सो रहे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और घायलों को एंबुलेंस से पीएचसी पनियरा भेजा। पीएचसी से तीन को गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस हादसे में पांच यात्रियों को चोटें लगी हैं। घायल ट्रेलर चालक आकाश निवासी हसखोरी महुअवा, श्याम बचन घुघली, चंदा देवी मनिकापुर बरगदवा को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं अंजली निवासी नेबुआ नौरंगिया, रामकेवल ब...