लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- लुधियाना से सवारियां लेकर नानपारा जा रही बस को रोककर जब जांच की गई तो प्रवर्तन अधिकारी भी दंग रह गए। डबल डेकर इस बस में 95 सवारियां बैठी मिलीं। हालात यह थे कि सीटों के नीचे बच्चों को बिठाकर बस को दौड़ाया जा रहा था। प्रवर्तन अधिकारी ने बस को सीज कर एआरटीओ कैम्पस में खड़ा कराया। और 40 हजार का जुर्माना लगाया गया। बस में बैंठी सवारियों को दूसरे वाहनों से नानपारा भेजा दिया गया। प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान लुधियाना से नानपारा जा रही एक बस को रोका गया। बस की जब जांच की गई तो पता चला कि इसमें 95 सवारियां बैठी हैं। छोटे-छोटे बच्चे सीट के नीचे बैठे देखे गए। टैक्स बकाया होने के साथ ही परमिट का भी उल्लंघन मिला। सवारियों को दूसरी बसों से नानपारा भेजा गया। बस को सीज करते हुए 40 हजार रुपये का...