नई दिल्ली, जुलाई 9 -- लुधियाना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार 2 युवक एक युवती का शव बोरी में डालकर फेंक गए। दिनदहाड़े बेखौफ होकर दोनों बाइक पर बोरी में लड़की की लाश लाये थे और सड़क किनारे फैँक रहे थे। वहां रेहड़ी लगाने वाले ने जब उनसे पूछा कि बोरी में क्या है तो वे बोले कि इस में खराब आम हैं जो वे फेंकने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 युवक आए थे। उन्होंने बाइक पर एक बोरा लाद रखा था। आरती चौक पर उन्होंने बाइक रोकी और बोरे को वहां फैँकने लगे। वहां रेहड़ी वाले ने उनसे पूछा कि इस में क्या है तो बोले कि खराब आम हैं इसलिए फेंक रहे हैं। रेहड़ी वाले ने वीडियो बना ली। उसे शक हुआ क्योंकि बोरे से तेज बदबू आ रही थी। जैसे ही उसने बोरे को खोला तो उस...