किशनगंज, फरवरी 13 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि लुधियाना के चीमा चौक पुल के पास बदमाशों ने मंगलवार की देर रात लूटपाट के दौरान किशनगंज के एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशगनंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय मो. शहवाज आलम के साथ यह घटना उस समय हुई, जब वह रात को काम से छुट्टी के बाद साइकिल से अपने किराए के मकान जा रहे थे। बताया जाता है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने शहवाज को घेर लिया और धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मो. शहवाज से बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। पीछे से आ रहे शहवाज के एक साथी ने खून से लथपथ देख उसे जनकपुरी स्थित एक निजी डॉक्टर के पास भर्ती कराया। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर ...