बिजनौर, जनवरी 19 -- नजीबाबाद। ट्रेन आने से पहले ही नजीबाबाद स्टेशन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इलाज के लिये लुधियाना जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे अचानक उनकी तबीयत बिगउ़ी और मौत हो गई। नहटौर के मोहल्ला कायस्थान निवासी 85 वर्षीय सरदार महेंद्र सिंह काफी समय से बीमार थे। उनका पुत्र अमरजीत सिंह और पुत्रवधू मनजीत कौर उपचार के लिये लुधियाना ले जा रहे थे और स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक उनकी मौत हो गई । महेन्द्र सिंह की मौत होने पर परिजन वापस नहटौर जाने के लिये साधन देख रहे थे, उन्होंने टैक्सी बुलाई लेकिन तभी किसी ने नजीबाबाद में संचालित निशुल्क एंबुलेंस सेवा को फोन कर दिया। जिसकी सूचना पर समाजसेवी वसीम कुरैशी की निशुल्क एंबुलेंस लेकर चालक सलीम व सहयोगी महफूज रेलवे स्टेशन पहुंचा और मृतक को नहटौर पहुंचाया गया। मृतक के परिजनो...