कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। श्री गुरु तेगबहादुर जी की 350वें शहादत वर्ष के अवसर पर सिख वेलफेयर सोसाइटी ने 10 नवंबर से 22 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता की थी। मोतीझील में गुरमत समागम के दौरान इसके विजेताओं के नाम घोषित किए गए। पहला पुरस्कार लुधियाना के सरदार चरण पाल सिंह को मिला। उन्हें पुरस्कार स्वरूप एक लाख की धनराशि दी जाएगी। द्वितीय पुरस्कार भोपाल की नीतू कौर गांधी को मिला। उन्हें 51 हजार की राशि जी जाएगी। तीसरा पुरस्कार अहमदाबाद गुजरात के राम सिंह को दिया गया है। विजेताओं को प्रत्यक्ष रूप से अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धनराशि के चेक सौंपे जाएंगे। देश के कई राज्यों से 16 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाण पत्र भेजे जा रहे हैं। सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष गुरविंदर सिंह छाबड़ा 'विक्की' ...