नई दिल्ली, मई 24 -- तेज हवाओं के कारण शनिवार को एक फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त दविंदर चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान रामधन और निरंजन के रूप में हुई। दोनों दिहाड़ी मजदूर थे। चौधरी ने बताया कि करबारा रोड पर फैक्ट्री की दीवार गिर गई जिसके पास दोनों खड़े थे। वे मलबे के नीचे दब गए। अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...