मऊ, जून 18 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के ग्राम सभा ललितपुर लुदुही में स्थित साधन सहकारी समिति का ताला काटकर चोरों ने विगत 12 अप्रैल की रात लाखों के उपकरण और मशीनों पर हाथ साफ कर दिया गया था। सहकारी समिति की सचिव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई थी, लेकिन लापरवाही का आलम था कि सरकारी संस्था में दो लाख रुपये के उपकरण की हुई चोरी मामले में भी कोतवाली पुलिस ने दो महीने के बाद प्राथमिकी पंजीकृत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...