बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- लुटौत स्कूल : बच्चों को नहीं मिलता मेनू के अनुसार भोजन चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड की छठियारा पंचायत के लुटौत मिडिल स्कूल की स्थिति ठीक नहीं है। इससे स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों के अभिभावकों में काफी नाराजगी है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की अनदेखी के कारण बच्चे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। इतना ही नहीं मेनू के अनुसार खाना भी नहीं दिया जाता है। हद तो यह कि शिकायत करने पर बच्चों की पिटाई की जाती है। अभिभावकों ने स्कूल का निरीक्षण करने और दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। इधर, एचएम कौशल किशोर ने बताया कि लगाये गये आरोप निराधार है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाता है। बीईओ प्रमोद झा ने कहा कि स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा। दोषी लोगों पर कार्रवाई ...