लखनऊ, मार्च 5 -- एसीपी बाजार खाला ऑफिस से ऐशबाग ईदगाह जाने वाले रास्ते पर बदमाशों ने बाइक सवार प्रापर्टी डीलर का मोबाइल लूटने का प्रयास किया। लुटेरों से बचने की कोशिश में पीड़ित स्कूटी समेत डिवाइडर से टकरा गया, लेकिन मोबाइल बचा गया। मोतीझील कॉलोनी निवासी प्रापर्टी डीलर जावेद खान मंगलवार रात 11.30 बजे तरावीह की नमाज पढ़ कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। बाजारखाला एसीपी कार्यालय के सामने से होते हुए वह ईदगाह गेट नम्बर एक के पास पहुंचे तभी परिचित की कॉल आ गई। वह बात करने लगे। जावेद के मुताबिक मोबाइल पर बात करने के कारण उनका ध्यान दूसरी तरफ नहीं गया। इस बीच बाइक सवार बदमाश आ धमके। जावेद मोबाइल पर बात करते हुए स्कूटी चला रहे थे। तभी बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। जावेद ने मोबाइल तो बचा लिया। पर, अनियंत्रित स्कूटी समेत डिवा...