अजमेर, अगस्त 11 -- राजस्थान मे हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक शख्स अपनी घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया है। लेकिन जब राज खुला तो हर कोई दंग रह गया। जानकारी के मुताबिक अजमेर जिले के किशनगढ़ में एक महिला की मौत के मामले में उसके पति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 35 साल का रोहित सैनी रविवार को अपनी घायल पत्नी संजू को लेकर किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचा था और उसने बताया कि लुटेरों के हमले में उसकी पत्नी घायल हो गई है। पुलिस ने बताया कि सैनी को भी मामूली चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने संजू को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित को इलाज के लिये भर्ती कर लिया। उसने बताया कि शुरुआती पूछताछ में रोहित ने पुलिस से कहा कि अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी पत्नी क...