फतेहपुर, अक्टूबर 31 -- फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक शातिर बाइक गिरोह ने गुरुवार को दिनभर में तीन अलग-अलग स्थानों पर डीसीएम चालकों को निशाना बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। सभी पीड़ितों ने थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु की। शुक्रवार सुबह दूधीकगार गांव के पास हुई मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एक के पैर में गोली लगी है। महोबा के बिलवई निवासी भूप सिंह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अपनी डीसीएम से टमाटर लेकर उन्नाव जा रहे थे, तभी गुनीर तिराहा के पास बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी डीसीएम रोकी और जबरन 25 सौ रुपये छीन लिये। दोपहर करीब एक बजे मिर्जापुर निवासी मुलायम सिंह रेवाड़ी पुल के पास बनारस से झांसी जा रहे थे। उसी बाइक के तीन सवारों ने उनके जेब से 75 सौ रुपये ...