भभुआ, जुलाई 23 -- एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी करने गई थी भगवानुपर व अधौरा पुलिस (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। अधौरा थाना क्षेत्र के कदहर कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक के साथ हुई लूटपाट में शामिल लुटेरों को पकड़ने गए भगवानपुर थाने की पुलिस ने शराब मामले के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें दो शराब विक्रेता और चार शराबी शामिल हैं। पुलिस ने शराब मामले में भगवानपुर गांव निवासी रामायण राम के पुत्र अरविंद कुमार व शिववचन चौधरी के पुत्र रोहित कुमार तथा शराब पीने के मामले में भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव का निवासी मो. निसार के पुत्र मो. तालीम, भभुआ शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी मुनिर गद्दी के पुत्र अनीश गद्दी, वार्ड नंबर 9 निवासी नसीम अंसारी के पुत्र अनिस अंसारी और वार्ड नंबर 10 निवासी असलम राइन के पुत्र सिकंदर अली शामिल हैं। पुलिस ट...