कानपुर, जून 20 -- कानपुर देहात, संवाददाता। रनियां थाना क्षेत्र के खानचंद्रपुर के पास पति के साथ बाइक से आ रही महिला के साथ छह दिन पूर्व बदमाशों ने बाले लूट लिए थे। छीना झपटी के दौरान बाइक से गिरकर घायल महिला की इलाज के दौरान कानपुर में मौत होने की जानकारी के बाद देर रात डीआईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लुटेरों का जल्द पता लगाने व उनकी गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। रूरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग निवासी हिमांशु शनिवार को रावतपुर गांव स्थित अपनी ससुराल से पत्नी रक्षा उर्फ कोमल को साथ लेकर बाइक से अपने गांव वापस लौट रहा था। रनियां थाना क्षेत्र में हाई-वे पर खानचंदपुर गांव के सामने पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे ने रक्षा के कान के बाले खींच लिए थेा। छीना झपटी के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ने से वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल...