प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 22 -- कुंडा, संवाददाता। शनिवार रात 15 मिनट के अन्तराल में लुटेरों ने मानिकपुर और संग्रामगढ़ इलाके में एक साथ दो घटनाओं को अंजाम दिया। हल्दी कार्यक्रम करने आए रायबरेली के कैमरा मैन को तो दावत से लौट रहे संग्रामगढ़ के दंपति के तमंचा लगाकर लूटा। पुलिस ने दोनों मामले में पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की धरपकड़ में लगी है। लुटेरो को चिंहित करने को पुलिस ने 20 से अधिक सीसीटीवी खंगाले हैं। पहली घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के हरियापुर रजवापुर गांव निवासी संजय गौतम के साथ घटी। संजय पत्नी के साथ कस्बा लतीफपुर गांव से तिलक कार्यक्रम से बाइक से घर लौट रहा था। शनिवार रात 11:15 बजे बिजलीपुर बनगढ़वा झील के पास पहुंचा। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। उसके पास रहे मोबाइल, 8 हजार रुपये पत्नी का बैग ज...