नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो लुटेरों और झपटमारों को किराए पर बाइक देता था। वह खुद भी झपटमारी करता था। आरोपी चोरी और झपटे गए मोबाइल व अन्य सामान भी खरीदता था। अब तक की जांच में पांच मामलों का खुलासा हो चुका है, जबकि अन्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी कुलदीप उर्फ टोपी दिल्ली के नंद नगरी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि यमुनापार में दिनदहाड़े झपटमारी व लूटपाट की घटनाओं में शामिल बदमाशों की धरपकड़ को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने एक कुख्यात लुटेरे नवीन उर्फ गोल्डी को करीब दो महीने पहले गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में छह मामलों का खुलासा हुआ था। आरोपी के पास से एक स्कूटी बरामद की गई थी, जो कुलदीप उर्फ टोपी ने...