मुख्य संवाददाता, अगस्त 12 -- बोरिंग रोड में अपराधियों ने एक नामी-गिरामी जेवर शोरूम के दो कर्मियों रंजीत कुमार और अनंत पर फायरिंग कर 18.50 लाख रुपये लूटने की कोशिश की। बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे दोनों कर्मी दिलेरी दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गए। गमीनत रही कि अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली दीवार पर लगी। इसके बाद दोनों ने लुटेरे से उसकी पिस्टल भी छीन ली। अपने कमजोर पता देख बदमाश हेलमेट छोड़कर बाइक सवार बाहर खड़े अपने साथी के साथ भाग निकला। घटना सोमवार की सुबह 11.55 बजे एसके पुरी थानांतर्गत बोरिंग रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के निचले तल्ले पर हुई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। सचिवालय डीएसपी 2 साकेत कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।कर्मियों के उतरते ही एक लुटेरा आ धमका बोरि...