बाराबंकी, अगस्त 26 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले महिला व उसके भाई के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है। बताते चलें कि शनिवार को थाना लोनीकटरा क्षेत्र के लदई का पुरवा गांव निवासी आशीष अपनी बहन सविता को साइकिल से लेकर हैदरगढ़ आ रहा था। थाना हैदरगढ़ क्षेत्र में नहर पटरी पर बाइक सवार बदमाशों ने महिला की कनपटी पर तमंचा लगाकर गले से मंगल सूत्र, कान की बाली पांच सौ रुपए नगदी व दोनों के मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सोमवार को चर्चा रही कि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी ने बताया कि मामला खुलासे के करीब पहुंच गये हैं। बताया कि मंगलवार को पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। वहीं लूट की शिकार महिला ने बताया कि...