मथुरा, मई 26 -- थाना बलदेव क्षेत्र में हुई लूट में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने करीब तीन दर्जन सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर बदमाशों की संभावित स्थलों पर तलाश कर रही है। सब कुछ ठीक रहा तो बदमाश शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बताते चलें कि शुक्रवार शाम गांव भरतिया, बलदेव निवासी शशिकांत से आगरा जाते समय मथुरा-सादाबाद बॉर्डर पर गढ़ी रंजीता के समीप पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा से डरा धमका कर एक लाख 96 हजार रुपये समेत बैग लूट ले गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश में जुट गयी। एसएसपी श्लोक कुमार ने सीओ महावन धर्मेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में चार टीमें लगाई थी। तभी से पुलिस टीमों ने करीब तीन दर्जन सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व लोकल इं...