उन्नाव, मई 21 -- चकलवंशी, संवाददाता। शनिवार रात अगवानी दौरान दुल्हन के ताऊ के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे लोगों से भी पूछताछ की है। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर लूट की घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं। माखी थाना क्षेत्र के शंकरखेड़ा गांव निवासी श्याम सुन्दर की बेटी नीलू की शनिवार शादी थी। बंदा खेड़ा गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में बरात आयी थी। रात को अगवानी के दौरान बाइक सवार युवक लडकी के ताऊ राम सजीवन के हाथ से रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। बैग में 70 हजार रुपये थे। लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस ने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इसके अलावा आसपास की दुकानों में लगे कैमरों के फुटेज भी देखे हैं।हालांक...