मैनपुरी, अक्टूबर 1 -- बदमाशों द्वारा की गई लूट की घटना से दहशत में आए दंपति घटना के तीन दिन बाद भी दहशत में है। मंगलवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज करा दिया है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों के सहारे बदमाशों की तलाश कर रही है। यह बात अलग है कि तीन दिन बाद भी बदमाशों के संबंध में पुलिस का कोई सुराग नहीं लगा है। कस्बा किशनी निवासी नरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि वह अपने घर से सहस गांव जा रहा था। भवानीपुर सहस बंबा के बीच तीन बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और तमंचे के बल पर उनकी पत्नी विनीता से सोने की अंगूठी, कुंडल, पैंडल, ओम और एक हजार की नकदी लूट ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। डर के चलते वह दो दिन घर में ही बना रहा। मंगलवार को उसने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने ...