प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 8 -- नगर कोतवाली के गोपालापुर में शिक्षक-शिक्षिका की चलती बाइक पर गोली चलाने के बाद रानीगंज में ई-रिक्शा सवार युवती को तमंचा सटाकर चेन लूटने वाले बदमाशों का दूसरे दिन तक कोई सुराग नहीं लग सका। नगर कोतवाली और रानीगंज की 5-5 टीमों ने जौनपुर तक उनकी तलाश की। मुगरा बादशाहपुर तक लुटेरे दिखे लेकिन वहां तक वे अपने चेहरा बांधे थे। पुलिस अब भी जौनपुर में ही उनकी खोजबीन कर रही है। देहात कोतवाली के कटरा मेदनीगंज स्थित संगम इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी आदर्शनगर निवासी प्रदीप मिश्र गुरुवार अपरान्ह करीब 2.15 बजे स्कूल की शिक्षिका जोगापुर निवासी रेनू सिंह को बाइक पर बैठाकर शहर स्थित घर आ रहे थे। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर नगर कोतवाली के गोपालापुर में पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश उन्हें रोकने का प...