समस्तीपुर, फरवरी 15 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी के सिरदिलपुर में अवस्थित बंधन बैंक की ब्रांच इकाई के रिलेशनशिप अधिकारी अनीश कुमार को अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार के अपराह्न गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ भरत चंद्रा के अनुसार गोली उसके पेट में लगी है और वर्तमान में गोली शरीर के अंदर ही मौजूद है। घटना जोड़पुरा - पटोरी मार्ग के हलई थाना क्षेत्र में हुई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, पटोरी के थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, हलई के थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के लालगंज निवासी रतनलाल साह के पुत्र अनिश कुमार (28) पिछले लगभग डेढ़ वर्ष...