उन्नाव, मई 20 -- नवाबगंज, संवाददाता। अजगैन कोतवाली के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के सामने सोमवार दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरे ने ब्लॉक कर्मी का बैग छीन लूटकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस से छानबीन की जाती रही। उधर, पीड़ित ने अपने साथ ही लूट की वारदात से संबंधित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहरावा गांव के रहने वाले रामेश्वर का बेटा सोनू नवाबगंज विकास खंड मुख्यालय पर ब्लॉक क्वार्डिनेटर के पद पर तैनात है। सोमवार वह सोहरामऊ स्थित आईपीएसआर में अभिभावक मीटिंग निपटाने के बाद बाइक से नवाबगंज ब्लॉक ड्यूटी पर आ रहा था, तभी चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के सामने पीछे से बाइक सवार तीन लुटेरों ने आए और उससे रुकने का इशारा किया। जब नहीं रोका तो आगे आकर बाइक के सामने अपनी बाइक लगा दिया। बाइक रुकते ही उसका बैग छीन कर भा...