फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद । शहर की पुलिस इस समय पूरे तरह से नींद में है ऐसे में लुटेरे को पूरी आजादी है घटना करने में बिल्कुल चूक नहीं रहे है जैसे मौका मिलता है लुटेरे घटना को अंजाम देते है बीते दिन सुबह मॉर्निंग वॉक को महिला तृप्ति चावला की कार सवार लुटेरे ने चैन लूट ली थी। महिला ने लुटेरो को पकड़ने का काफी प्रयास किया पर पकड़ नहीं पाई । बाद में कोतवाली में जाकर एप्लिकेशन दिया पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा । बुधवार को महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक को लूट की घटना की जानकारी दी । ऐसे में अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल की फटकार लगाई और मुकदमा पंजीकृत करवाया। दूसरी घटना कोतवाल फतेहगढ़ के जेएनवी रोड की चार अप्रैल को महिला सिया देवी निवासी भखरामऊ अपने नाती रुद्रांश के साथ क्रािसंग से ग़मा मंदिर से टहल कर...