पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के तनिष्क शो रूम में लूटकांड में शामिल बदमाशों को रूपये भेजने के आरोपी को पूर्णिया पुलिस ने हाजीपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सौतम कुमार के रूप में हुई है। वह वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत मंझेली का रहने वाला है। पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया है। केस के आईओ शशि कुमार भगत ने बताया कि आरोपी ने लूटकांड को अंजाम देकर बंगाल भागे बदमाशों को यूपीआई के जरिए रूपये भेजा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...