लखनऊ, अक्टूबर 5 -- वजीरगंज पुलिस ने लूट, छिनैती और हत्या के प्रयास जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरे राजीव श्रीवास्तव और गिरोह के 15 बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। सरगना राजीव श्रीवास्तव प्रयागराज के जार्ज टाउन का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक राजीव के खिलाफ वजीरगंज, चौक, गाजीपुर, हसनगंज, अलीगंज, इंदिरानगर समेत कई जनपदों में 20 मुकदमे दर्ज हैं। राजीव यहां मड़ियांव के फैजुल्लागंज में रह रहा था। काफी समय से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं। राजीव के गिरोह में फैजुल्लागंज का रहने वाला राहुल श्रीवास्तव, रकाबगंज का गोपाल द्विवेदी, इटौंजा के अमानीगंज का दीपक, हसनगंज डालीगंज निवासी अब्दुल मोमिन, ठाकुरगंज का ब्रजेश कुमार सोनी, अटरिया का जितेंद्र कुमार अवस्थी, जान...