वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी, संवाद। राजस्थान के युवक को शादी का झांसा देकर ठगी के मामले में लंका पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया। शादीशुदा महिला ही दुल्हन बनी थी। गिरफ्तार आरोपियों में प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के लखरहवा निवासी नीरज पांडेय, उसकी पत्नी सोनम, नवाबगंज के दुर्गा का शुक्ला निवासी पप्पू शुक्ला, लंका के माधव मार्केट की अंगूरा देवी हैं। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को राजस्थान के समंदर जिला के रेलमगरा गांव के श्यामलाल शर्मा ने शिकायत पत्र दिया। बताया कि उनका संपर्क फेसबुक से सरवनजी शर्मा से हुआ। उसने श्यामलाल से कहा था कि वह बेटे की शादी बनारस में करा सकता है। श्यामलाल शर्मा अपने बेटे मनीष सुखवाल को लेकर शुक्रवार को बनारस आए। लंका स्थित होटल सनराइज में रुके थे। इसके बाद आरोपि...