हरदोई, नवम्बर 28 -- हरपालपुर। लुटेरी दुल्हन के मामले में पुलिस ने सात माह बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा प्रतिपालपुर गांव निवासी राकेश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूजा नाम की एक अज्ञात लड़की करीब एक माह से उसके बेटे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। नौ अप्रैल को महिला के कथित चाचा रामवीर व रिंकू निवासी छेडहा थाना बघौली उसके घर आए थे। दुल्हन ने रात को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर परिजनों को पिला दिया था। फिर महिला अपने कथित चाचा रिंकू व रामवीर के साथ करीब 43000 के जेवरात व 50 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। करीब सात माह बाद पुलिस ने घटना के आरोपित रामवीर व रिंकू को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।...