चंदौली, अगस्त 9 -- सैयदराजा। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के नगर स्थित रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के नीचे शनिवार को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूट का 6500 रूपए भी बरामद किया। दोनों महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ बीते 15 जून को गुजरात के कांठा निवासी मगाभाई ने शादी के बाद लूटने का मामला दर्ज कराया था। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि दोनों महिलाएं माया कुमारी और मुन्नी बिहार भभुआ ग्राम रुपपुर निवासी हैं। गुजरात निवासी मगा की शादी कराने के लिए बीते 11 जून को माया कुमारी का भाई बताकर राजाराम और लालू यादव आए। सैयदराजा गायत्री पीठ मंदिर पर दोनों ने दो लाख रुपए ले लिए। उसी शाम मगा और माया की गायत्री पीठ मंदिर में शादी हो गयी। दूसरे दिन रात दस बजे दुल्हन माया के साथ मगा गुजरात के लिए निकले तो लालू यादव, ...