प्रमुख संवाददाता, मई 17 -- यूपी के आगरा में सुहागरात पर दूल्हे और उसकी मां को बेहोश करके फरार हुई लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एत्मादुद्दौला पुलिस ने बिचौलिया को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। उसने ही 1.20 लाख रुपये लेकर शादी कराई थी। शादी का वीडियो और दुल्हन के फर्जी रिश्तेदार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सीतानगर, एत्मादुद्दौला निवासी कुसुमा ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके बेटे रिंकू की चार मई को नगला पदी (न्यू आगरा) स्थित महादेव मंदिर में शादी हुई थी। बताया गया कि शादी की रात ही दुल्हन कैश और जेवरात लेकर फरार हो गई थी। दूल्हे और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया था। दूध में जो नशे की दवा मिलाई गई थी वह पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है। कुसुमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने अंतिमा, अधिवक्ता जयप्रकाश धाकरे सहित प...