कानपुर, नवम्बर 19 -- यूपी के कानपुर में दारोगा से शादी करने वाली कथित 'लुटेरी दुल्हन' को मंगलवार को कोर्ट से रिहाई मिल गई। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मामले में आठ धाराओं में रिमांड मांगी थी। लेकिन एसीजेएम सात की कोर्ट ने सबूतों को अपर्याप्त मानते हुए रिमांड अर्जी खारिज कर दी। साथ ही दिव्यांशी को व्यक्तिगत बंध पत्र पर छोड़ने का आदेश दिया। तत्कालीन विवेचक समेत अन्य अफसरों को तलब किया है। जिले के ग्वालटोली थाने में तैनात बुलंदशहर के बीबी नगर के रहने वाले दारोगा आदित्य लोचव ने ग्वालटोली थाने में पत्नी दिव्यांशी के खिलाफ नवंबर 2024 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने 17 फरवरी 2024 को मेरठ के मवाना की रहने वाली दिव्यांशी चौधरी से शादी की थी। आरोप लगाया उसकी पत्नी लुटेरी दुल्हन है और मकान में कब्जा कर लिया है। बाद में पता चला कि पत्नी पहले में भी त...