बुलंदशहर, मई 24 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव में लुटेरी दुल्हन शादी के मात्र छह घंटे बाद हजारों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गई। दुल्हन को सवा लाख रुपये में दलाल के माध्यम से जनपद सुल्तानपुर से अहार लाया गया था। शुक्रवार देर शाम अवंतिका देवी मंदिर में परिजनों की मौजूदगी में शादी हुई थी। पीड़ित पति ने थाना अहार में तहरीर दी। क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी दिव्यांग कैलाश पुत्र प्राणसुख गांव में ही रहकर खेती बाड़ी करता है। उसने बताया कि उसके फुफेरा भाई ने कुछ दिन पहले एक रिश्ता बताया था जो उनके किसी मिलने वाले के संपर्क में था। शादी कराने के लिए उस व्यक्ति ने उससे करीब सवा लाख रुपये नगद लिए थे। चार पांच दिन पूर्व वो उसे और उसके परिजनों को गाड़ी से सुल्तानपुर लेकर गया था। वहां उन्हें एक राहुल नाम का व्यक्ति ओर मिला जिसने शादी के लिए लड़की बतायी ...