अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। करवाचौथ पर नकदी-जेवरात लेकर फरार हुईं लुटेरी दुल्हनों के गिरोह की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। वहीं, रविवार को दो और परिवार सामने आए, जिनको गिरोह ने झांसे में लिया था। दो परिवार शनिवार को सामने आए थे। ऐसे में प्रकरण में अब तक चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें तीन इगलास व एक सासनीगेट थाने का है। इनमें दुल्हन के अलावा बिचौलियों को नामजद किया गया है। इगलास थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी वीर सिंह ने बेटे प्रेमवीर का विवाह मनीषा से तय हो किया था। करवाचौथ वाले दिन शुक्रवार को हाथरस में कोर्ट मैरिज की थी। मनीषा के आधार कार्ड पर बिहार के जिला रोहताश के गांव मंगरावा का पता दर्ज है। उसने विधि विधान से करवाचौथ मनाई। इसी बीच रात में उसने परिवार को नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। इसके ...