चतरा, दिसम्बर 9 -- लावालौंग प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के लुटू गांव में रविवार को पुत्री जन्म के उपलक्ष्य में आयोजित छठी संस्कार कार्यक्रम में युवा नेता गौतम रविदास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह संस्कार शंकर महतो के आवास पर पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा शिक्षक जागेश्वर महतो और अमरेश रजक भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान गौतम रविदास ने नवजात पुत्री के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि बेटियाँ घर और समाज की रोशनी होती हैं तथा बेटियों के सम्मान और शिक्षा को प्राथमिकता देना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों से सक्रिय योगदान देने की अपील की। गौतम ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहित कर ही एक सशक्त, सं...