नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लुटियन दिल्ली क्षेत्र में तालकटोरा राउंड अबाउट पर 27 मीटर ऊंचा घंटाघर बनाने की योजना है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि इस परियोजना को दिल्ली शहरी कला आयोग से स्वीकृति मिल चुकी है चहल ने बताया कि इसका उद्देश्य लुटियन दिल्ली में एक विशिष्ठ पहचान स्थापित करना है। देश के अधिकांश नगर निगमों के पास अपने प्रतीकात्मक घंटाघर होते हैं और अब एनडीएमसी भी ऐसा ही एक भव्य स्थापत्य चिह्न स्थापित करने जा रही है। चहल ने बताया कि घंटाघर में दो मीटर व्यास की घड़ी लगी होगी। यह संरचना अष्टकोणीय डिजाइन में होगी, जिसे आरसीसी से निर्मित किया जाएगा और मिट्टी की ईंटों की परत से सजाया जाएगा। इसके चारों ओर ग्रेनाइट, स्टील रेलिंग और संगमरमर की सजावट की जाएगी। परियोजना की अनुमानित ला...