नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली जिला पुलिस ने एक महीने के भीतर लुटियन जोन के विभिन्न थानों से गायब 76 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है। बरामद मोबाइल सबसे ज्यादा कर्तव्य पथ और आसपास के इलाके में गायब हुए थे। पुलिस ने थाना वाइज बरामदगी का ब्यौरा साझा किया गया है, जिसमें सबसे अधिक कर्तव्य पथ थाना इलाके 38 गायब मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि तुगलक रोड इलाके से गायब 10 और तिलक मार्ग से गायब सात मोबाइल बरामद हुए हैं। इस तरह से जिले के कुल 11 थानों के तहत गायब हुए 76 बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...