नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल (NDMC) ने बागवानी के लिए पानी की जरूरत पूरी करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर पांच नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ये प्लांट गंदे पानी को साफ करके पार्कों और गार्डनों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल करेंगे।ये प्लांट कहां बनेंगे?नेहरू पार्कअशोका रोड और राजेंद्र प्रसाद रोड के चौराहे के पासभारती नगरINA मेट्रो स्टेशन के पासबापू धाम हाउसिंग कॉम्प्लेक्स इनमें से चार प्लांट रोजाना 500 किलोलीटर साफ पानी सप्लाई करेंगे। बापू धाम वाला प्लांट 250 किलोलीटर क्षमता का होगा। कुल मिलाकर ये पांच प्लांट हर दिन करीब 2250 किलोलीटर पानी उपलब्ध कराएंगे। गर्मी में पानी की कमी नहीं होगी एक वरिष्ठ ...