नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- राजधानी दिल्ली के लुटियंस इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 39 गोल चक्कर बने हैं। इनमें से पांच गोल चक्कर ऐसे हैं, जहां व्यस्त समय में वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को इनमें सुधार के लिए पत्र लिखा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया कि कुछ सड़कों की चौड़ाई बेहद कम है। यहां फुटपाथ एवं सरकारी बंगलों के बीच काफी जगह उपलब्ध है, जिसका इस्तेमाल सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से इन जगहों पर लगने वाले जाम को कम किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने एनडीएमसी को पत्र लिखकर इन पांच प्रमुख गोल चक्करों पर मौजूद समस्या एवं इसके समाधान का सुझाव बताकर कदम उठाने को कहा है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि क...