बोकारो, नवम्बर 4 -- गोमिया, प्रतिनिधि। लुगु बुरु घांटा बाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावित आगमन को लेकर मंगलवार शाम श्यामली गेस्ट हाउस में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक (बोकारो) सुनील भास्कर ने की। डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, प्रांजल ढांडा व बेरमो एसडीओ मुकेश मछुवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी थे। मुख्यमंत्री के आगमन और लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, शांति व यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। आईजी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से पूर्व पहुंचे और क्षेत्र की स्थिति पर सतत निगरानी रखें। बताया कि भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सहायता, संचार व्यवस्था औ...