बोकारो, अक्टूबर 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के ललपनिया में आयोजित होने जा रहा लुगुबुरू घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ महोत्सव इस वर्ष पहले से कहीं अधिक भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक स्वरूप में संपन्न होगा। गुरुवार को ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस सभागार में डीसी अजय नाथ झा एवं एसपी हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में पूजा आयोजन समिति, जिला स्तरीय पदाधिकारियों और विभिन्न कंपनी प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक की गई। महोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डीडीसी शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, एनडीसी प्रभाष दत्ता, डीटीओ मारूति मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे, जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित कई अधिका...