बोकारो, नवम्बर 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। तीन दिवसीय लुगुबुरू घंटाबाड़ी राजकीय महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया। बुधवार को महोत्सव का समापन होगा, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी है। इस वर्ष महोत्सव को और अधिक सुसंगठित, पर्यावरणीय एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने पर काम किया गया है। महोत्सव को लेकर सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को यह जानकारी दी। इस मौके पर एसपी हरविंदर सिंह मौजूद थे। उपायुक्त ने कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन की मुख्य विशेषताओं की जानकारी दी। जिला प्रशासन ने पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। स्थल परिसर में जगह-जगह बांस के बेंच, डस्टबिन एवं अन्य पर्यावरण हितैषी संरचनाएं स्थापित की गई हैं, जिससे श्रद्धालुओं ...