घाटशिला, जुलाई 7 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा गांव के काजू जंगलों में 12 हाथियों का झुंड आ जाने से ग्रामीण भयभीत है। पिछले कुछ दिनों में 12 हाथियों का झुंड प्रखंड के लुगाहारा क्षेत्र में प्रवेश किया है। उसके बाद यह झुंड क्षेत्र के बेनाशोली,मागड़ोशोल,बल्लमडीही, जुगिशोल, पानीसोल के पास जंगलों में दिनभर डेरा जमाए रहता है। रविवार की देर रात को हाथियों के झुंड ने गांव में तांडव मचाते हुए लुगाहारा मध्य विद्यालय के रसोई घर को तोड़ दिया है। इसके बाद हाथियों ने गांव के कई किसानों राजू महतो, संतोष महतो, मानस महतो,राजनाथ महतो,अनिमेष महतो,मनीष महतो, रिंकू महतो, रुषि मुर्मू आदि समेत कई किसानों के बांस की खेती और बैगन की खेती को पैरों तले रौंदकर तहस नहस कर दिया। हाथियों ने रसोई घर में गैस चूल्हा को भी तोड़ दिया ...