घाटशिला, सितम्बर 7 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लुगाहारा जंगल एवं धान की खेतों में एक जंगली हाथी को ग्रामीणों ने देखकर गांव की और भाग आए। हाथी को लुगाहारा गांव के जंगल व खेतों में रविवार सुबह देखा गया था। ग्रामीणों ने जब हाथी को खेतों और जंगलों में घूमते देखा तब खेत में काम कर रहे किसान भयभीत होकर भागकर गांव वापस आ गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को घनी आवादी क्षेत्र से दूर खदेड़ने में जुट गई। हालांकि हाथी के ठहराव और मूवमेंट को लेकर वन विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है और जंगली हाथी के गतिविधियों पर नजर रख रही है। साथ ही वन विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों तथा जंगल के रास्ते में आवागमन करने वाले लोगों को अपील किया गया कि जंगली हाथी के पास नहीं जाये और ना ही जंगल म...