बोकारो, मई 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर लुकैया गांव के पास टर्निंग प्वाइंट पूरी तरह से एक्सिडेंटल जोन में तब्दील हो गया है। जिस कारण सड़क दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ गई है। एनएच 23 पथ को डायवर्ट कर पुल निर्माण का कार्य शुरू करने के बाद लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। कुछ ही दिन पूर्व दुर्घटना में पांच लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। सड़क निर्माण कंपनी ने एन एच 23 मुख्य मार्ग को लुकैया गांव के पास सीधे रास्ते को बंद कर सड़क को डायवर्ट कर टर्निंग पॉइंट से वाहनों को गुजरने का रास्ता दिया है। जो काफी जोखिम भरा है जिसके कारण यहां पर हमेशा दुर्घटना घटते रहती है। इस हाइवे से होकर प्रतिदिन छोटी- बड़ी सैकड़ों वाहनों का आवागमन होते रहता है। अंग्रेजी के एस मॉडल टर्निंग पॉइंट पर थोड़ी से चूक से कई लोगों की ज...