गढ़वा, अप्रैल 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के लुकुइया गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे अशोका ओसीपी विस्तारीकरण परियोजना को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के भू-हस्तांतरण प्रस्ताव एफआरए/एनओसी की प्रक्रिया के तहत आयोजित की गई थी। ग्राम सभा की अध्यक्षता रामजीत उरांव ने की। सभा में अंचल कार्यालय टंडवा से राजस्व उपनिरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक रविशेख कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, अभय रंजन, इंदर कुमार और रामानुज प्रसाद उपस्थित रहे। इसके साथ ही सीसीएल पिपरवार से मोहन लाल सिंह और महालक्ष्मी कंपनी के अधिकारी विकास तिवारी भी मौजूद थे। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से नाराजगी जताई कि पूर्व में कई बार एफआरए/एनओसी के लिए अंचल अधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई...