हरिद्वार, अप्रैल 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस ने 15 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की अगुवाई में गुरुवार देररात अभियान चलाया गया। पुलिस टीमें अलग अलग छापेमारी कर 15 वारंटियों को पकड़कर कोतवाली ले आई। बताया कि वारंटियों के नाम सूरज पुत्र सुरेश निवासी गंगाजली कुंजगली खड़खड़ी, दीपक पुत्र बृजपाल निवासी देवपुरा, राकेश पुत्र श्रीपाल निवासी विला फार्म ऋषिकेश रोड गंगा अपार्टमेन्ट के बगल में, पंकज पाल पुत्र बामुकुन्द निवासी पंकज पाल निवासी अनुष्का पाल स्टील फर्नीचर निकट इंटर कालेज रोड हरिपुरकलां, दीपक जाटव पुत्र रमेश कुमार जाटव निवासी काशीपुरा मन्सादेवी बाईपास, शशांक शेखर गर्ग पुत्र स्वर्गीय गंगा शरण निवासी निर्मला छावनी, कपिल अग्रव...