लखनऊ, जनवरी 19 -- -वैश्विक साझेदारियों के जरिए उत्तर प्रदेश को फ्यूचर-रेडी निवेश हब बनाने में इन्वेस्ट यूपी की अहम भूमिका लखनऊ, विशेष संवाददाता स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में लुई ड्रेफस ने कृषि व्यापार व कमोडिटी बेस्ड उत्पादन और सिफी टेक्नोलॉजीज ने डेटा सेंटर स्थापित करने में रुचि दिखाई है। इसके साथ ही सोमवार को सौर ऊर्जा, एआई और रक्षा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इंवेस्ट यूपी ने करार किए हैं। यूपी सरकार ने दावोस 2026 में Rs.9,750 करोड़ के करार (MoU) किए। सिफी ने नोएडा में एआई रेडी और रिन्यूएबल एनर्जी आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने में रुचि दिखाई। प्रस्तावित Rs.1,600 करोड़ के निवेश में अत्याधुनिक एयर-कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जिससे जल की खपत में कमी आएगी। इसके साथ ही डेटा सेंटर के आस...