जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर अन्ना चौक से एनएच-33 चांदनी चौक के बीच लुआबासा में तालाब के पास कच्ची सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। शनिवार को भारी बारिश के कारण एक टैंकर सुबह से ही कीचड़ में फंसा रहा। बाद में जमशेदपुर से मंगाए गए जेसीबी की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालत इतनी खराब है कि बाइक चालक भी अब इस मार्ग की जगह बाईपास रोड का सहारा ले रहे हैं। लुआबासा के ग्राम प्रधान मजेन महतो ने बताया कि यदि इसी तरह बारिश होती रही, तो इस सड़क पर न सिर्फ वाहन चलाना, बल्कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाएगा। अब राहगीर तालाब के गार्डवाल से होकर किसी तरह आना-जाना कर रहे हैं। सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो चुकी है। सड़क पर आवागमन रुकने से सबसे अधिक परेशानी उन मजदूरों को हो रही है, जो रोजाना टाटा मोटर्स, टेल्को और अन्य कंपनियों में ...