जमशेदपुर, अगस्त 4 -- पटमदा: गोविंदपुर अन्ना चौक से एनएच 18 चांदनी चौक गुरमा मुख्य सड़क के बीच लुआबासा गांव में सोमवार को सुबह ग्रामीण रैयतों ने अधूरी सड़क का निर्माण कार्य को बंद करा दिया। ग्राम प्रधान मोजेन महतो के नेतृत्व में सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि जब तक अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलता है तब तक काम बंद रहेगा। ग्रामीणों के इस विरोध के बाद राहगीरों एवं अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर रंजीत महतो, दीपू महतो, रतन महतो, अजीत महतो, बैकुंठ महतो, राजेश महतो, राकेश महतो, शिवचरण महतो, संजय महतो, यमुना महतो व चरणजीत महतो आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...